CG BEMETARA:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्व कर्मा के चुनाव प्रभार वार्ड 05 में कांग्रेस एकतरफा जीत...युवा राजू साहु 387 वोट से विजयी हुए...युवा नेताओ में काफ़ी उत्साह है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नंबर 5 में पार्षद उपचुनाव का नतीजा आया जिसमें कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी राजू साहू का एकतरफा जीत करीब 387 वोटों से विजयी हासिल किये
बता दे की बता दें कि वार्ड क्रमांक 5 में चुनाव प्रभारी ललित विश्वकर्मा जो अभी बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री के पद पर है कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित एवं उभरते नेता श्री विश्कर्मा जी द्वारा वार्ड नंबर 5 में राजू साहू के लिए जी जान मेहनत लगा कर प्रचार प्रसार किए जिसका नतीजा आज 23 दिसंबर को मतगणना मैं आया जहां युवा नेता राजू साहू एकतरफा जीत हासिल किये,जिससे युवा नेताओ में काफ़ी उत्साह है।ज्ञात हो की युवाओ के फ़ौज के कारण बीजेपी की करारी हार हुई वार्ड 05 में
राजू साहू के इस विजयी होने पर विधायक आशीष छाबड़ा, जिला अध्यक्ष बंशी पटेल, शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी,शंकुतला साहु अध्यक्ष नगरपालिका बेमेतरा,सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजू साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये