विहिप बजरंगदल की राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाईक रैली के संबंध मे बैठक संपन्न

विहिप बजरंगदल की राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाईक रैली के संबंध मे बैठक संपन्न
विहिप बजरंगदल की राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाईक रैली के संबंध मे बैठक संपन्न

विहिप बजरंगदल की राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाईक रैली के संबंध मे बैठक संपन्न

मातृशक्ति के बाद बाईक रैली राम भक्तों में भरेगा उत्साह, 30 को होगी भव्य शोभायात्रा

जगदलपुर : इस चैत्र नवरात्र शहर सहित ग्रामो में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है, जैसे की जगदलपुर शहर में कई स्थानों में भगवान  राम की स्थापना हुई है, और साथ ही ग्रामो में भी यज्ञ, मंदिरों की स्थापना,चौक चौराहों के नाम राम नारायण के नाम स्थानीय जन कर रहे है l

विहिप जिला प्रचार प्रमुख रोहन कुमार ने बताया विगत वर्ष के समान इस चैत्र नवरात्र में भी विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बस्तर जिले के सभी प्रखंडों में बाईक रैली का आयोजन किया है l जो की प्रथम दिवस तोकापाल में, व शहर में समस्त हिंदू समाज की मातृशक्ति द्वारा स्कूटी रैली हो चुकी है l

आगामी बाईक रैली बस्तर प्रखंड में 25 मार्च को हनुमान मंदिर समय 11 बजे व 26 मार्च को नानगुर और जगदलपुर शहर में 27 मार्च को माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से समय दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी l बाईक रैली में  राम जन्मोत्सव समिति,अनुसंगिक संगठनों व समस्त हिंदू समाज की उपस्तिथि आवश्यक है l