हजारों की संख्या में उपस्थित हो कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन...लगाए ये आरोप...

हजारों की संख्या में उपस्थित हो कर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन...लगाए ये आरोप...

दोरनापाल- सुकमा ज़िले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पद्दीगुड़ा गाँव के नज़दीक बीते रविवार को हूई पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में तक़रीबन एक हज़ार की संख्या में ग्रामीण चिंतागुफा थाने पहुँचे जहां ग्रामीणों ने पद्दीगुड़ा मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताते हुए पुलिस पर मृतक नक्सली को ग्रामीण बताते हुए घर से उठाकर ले जाने और फ़र्ज़ी मुठभेड़ कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नारेबाज़ी की तक़रीबन घंटे भर तक ग्रामीण चिंतागुफा थाने के नज़दीक नारेबाज़ी करते रहे वहीं कुछ देर बाद मौक़े पर सुकमा एएसपी ओम चंदेल पहुँचे जिसके बाद एएसपी ने ग्रामीणों से पुरे मामले पर विस्तार से चर्चा की और ग्रामीणों की बातें सुनीं ग्रामीणों ने एएसपी ओम चंदेल को आरोप लगाते हुए बताया की रविवार की तड़के सुबह पद्दीगुड़ा निवासी कुंजाम भीमा अपने घर पर पत्नी और बच्चों के साथ सोया हुआ था जहां रात में पहुँचे पुलिस जवानों ने उसे उठाया और अपने साथ ले गए सुबह सुबह गाँव से कुछ दुरी पर ही गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पता किया तो कुंजाम भीमा को गोली मारने की बात पता चलने की बात बताई ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पुलिस ने इसके बाद मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और हथियार बरामद होने का झुठा दावा किया वहीं मृतक की पत्नी ने भी एएसपी को पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बताया की विवाह से पूर्व भीमा नक्सली संगठन में काम करता था पर विवाह के बाद वह नक्सली संगठन छोड़ चुका था वर्तमान में भीमा गाँव में रहकर किसानी करता था वही ग्रामीणों एवं परिजनों की बातें सुनने के बाद एएसपी ओम चंदेल में ग्रामीणों से चर्चा की और कुछ आत्मसमर्पित नक्सलियों को चिंतागुफा से हटाने एवं मामले की जाँच करवाने की बात कही जिसके बाद ग्रामीण चिंतागुफा से वापस लौट गए