CG:लोक अदालत:14 मई को लगेगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जोरों पर..देवरबीजा पुलिस चौकी स्टाफ एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया प्रचार/प्रसार

CG:लोक अदालत:14 मई को लगेगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जोरों पर..देवरबीजा पुलिस चौकी स्टाफ एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया प्रचार/प्रसार
CG:लोक अदालत:14 मई को लगेगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जोरों पर..देवरबीजा पुलिस चौकी स्टाफ एवं यातायात पुलिस द्वारा किया गया प्रचार/प्रसार

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला मुख्यालय बेमेतरा में 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं यातायात पुलिस विकास मिश्रा भुपेन्द्र राजपूत,देवरबीजा पुलिस चौकी के रमेश चंद्रवंशी स्टाफ के संयोजन से आगामी 14 मई, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्राम देवरबीजा एवं अन्य स्थानों में अंजोर रथ के माध्यम से आमजनो को लोक अदालत फायदे बताते हुए, अपने लंबित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु प्रेरित किया,

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दीवानी प्रकरणों,शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, चैक अनादरण, पारिवारिक विवाद,भरण-पौषण विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों और बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल, नगर पालिका आदि से संबंधित लंबित और प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से किया जाएगा।

इसी कड़ी में जिले के शहरी क्षेत्रों और गावों में नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक वाहन पर नेशनल लोक अदालत से संबंधित फ्लैक्स बैनर और लाउडस्पीकर लगाकर, वाहन तैयार किया गया है