CG- टीचर सस्पेंड: स्कूल ले जाने के बहाने शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़.... टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.... पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act रायपुर 9 मई 2022। पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है. पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ 354, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है. शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मामला मरवाही थानाक्षेत्र का है। परिजनों ने थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है

CG- टीचर सस्पेंड: स्कूल ले जाने के बहाने शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़.... टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.... पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
CG- टीचर सस्पेंड: स्कूल ले जाने के बहाने शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़.... टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.... पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित.... शिक्षक के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act

 

रायपुर 9 मई 2022। पास्को एक्ट में अपराध दर्ज होने पर शिक्षक को निलंबित किया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है. पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ 354, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है. शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मामला मरवाही थानाक्षेत्र का है। परिजनों ने थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। (Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act)

 

मरवाही ब्लॉक में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने स्कूल में पढ़ाने वाले कुम्हारी निवासी शिक्षक विनोद राय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक स्कूल शिक्षक विनोद राय के साथ अक्सर बाइक पर स्कूल जाती थी। 19 अप्रैल को गांव के पास स्कूल जाने के लिए खड़ी थी। शिक्षक विनोद राय ने देखकर साथ स्कूल जाने को कहा। छात्रा विनोद राय के साथ बाइक पर बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद शिक्षक विनोद राय ने गलत नियत से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। शिक्षक की करतूत से नाबालिग छात्रा डर गई। (Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act)

 

 

आरोपी शिक्षक विनोद ने संबंध बनाने का भी दबाव दिया और स्कूल आने जाने के लिए गाड़ी भी खरीदने का लालच दिया। स्कूल पहुंचने के बाद पीड़ित छात्रा को आरोपी शिक्षक ने पांच सौ रुपए भी दिए। छात्रा को शिक्षक ने रास्ते में घटना का किसी से कुछ भी बताने को मना किया। शिक्षक की हरकत के बाद डरी सहमी छात्रा घर पहुंची। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार हो गया। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विकासखण्ड मरवाही के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिटिया में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार राय (एलबी) के विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act)

 

 

यह कार्यवाही संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से इस संबंध में मिले प्रस्ताव पर की गई है। निलंबन अवधि में शिक्षक विनोद कुमार राय (एलबी) का मुख्यालय विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही निर्धारित किया गया है। (Chhattisgarh Teacher Suspended, teacher molested Girl student, Case registered against teacher under POCSO Act)