स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाये गये आरोपों का एसडीएम वाड्रफनगर ने किया खण्डन




बलरामपुर - शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अनुभाग वाड्रफनगर में आयुष्मान त्योहार का आयोजन किया जाकर डोर-टु-डोर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। एसडीएम चौधरी के वाड्रफनगर अनुभाग में पदभार ग्रहण करने के दौरान कुल आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य 60000 से अधिक था, जिसे आयुष्मान त्योहार का आयोजन कर लगभग 40000 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, वर्तमान में लगभग 20000 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शेष है। जिसमें अनुभाग के समस्त अधिकारी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं समस्त अनुभाग स्तरीय अधिकारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों का सहयोग मिल रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप एसडीएम शशि कुमार चौधरी के उपर लगाया गया है, तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु लगे कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था नहीं होने का आरोप भी लगाया गया है, जो कि निराधार है, क्योंकि कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो कि निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं, उनकी ड्यूटी आयुष्मान कार्ड में लगाये जाने से उनका निजी क्लीनिक का संचालन बाधित हो रहा है, इस कारण उनके द्वारा कार्य करने के विरोध में आरोप लगाया जा रहा है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शशि कुमार चौधरी के द्वारा किसी भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से अभद्रतापूर्वक व्यवहार नहीं किया गया है, केवल शासकीय कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया है।