College Admissions 2022 : यूजी-पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू होगी, जारी हुआ एकेडमिक कैलेंडर, देखें पूरी डीटेल.

College Admissions 2022: Admission process in UG-PG will start from June 01, academic calendar released, see full details. College Admissions 2022 : यूजी-पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू होगी, जारी हुआ एकेडमिक कैलेंडर, देखें पूरी डीटेल.

College Admissions 2022 : यूजी-पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू होगी, जारी हुआ एकेडमिक कैलेंडर, देखें पूरी डीटेल.
College Admissions 2022 : यूजी-पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू होगी, जारी हुआ एकेडमिक कैलेंडर, देखें पूरी डीटेल.

College Admissions 2022 :

 

गुजरात यूनिवर्सिटी एकेडमिक कैलेंडर 2022 जारी किया जा चुका है. यूजी-पी कोर्स के लिए फर्स्ट ईयर डिग्री कॉलेज में एडमिशन का फॉर्म जल्द आने वाला है. जून 2022 में प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

गुजरात की सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना आई है. गुजरात शिक्षा विभाग (एजुकेशन डिपार्टमेंट गुजरात) ने नया शैक्षणिक कैलेंडर (Gujarat Academic Calendar 2022) जारी कर दिया है. इसमें इस साल गुजरात यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन की डीटेल भी दी गई है. गुजरात एकेडमिक कैलेंडर 2022 में बताया गया है कि राज्य के कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले के लिए फॉर्म कब आएगा. गुजरात यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रॉसेस कब से शुरू होगा (University Admission 2022) और कब पूरा किया जाएगा. फर्स्ट ईयर की क्लास कब शुरू होगी और सेमेस्टर कब पूरा होगा. इसके अलावा समर वैकेशन, दिवाली 2022 व अन्य छुट्टियों की भी जानकारी दी गई है.  (College Admissions 2022)

गुजरात यूनिवर्सिटी एडमिशन कब होंगे?

गुजरात एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, राज्य सरकार के अधीन आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 01 जून 2022 से शुरू होगी. गुजरात की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में यूजी व पीजी एडमिशन 2022 का प्रॉसेस 22 जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जाहिर है गुजरात यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2022 (Gujarat University Admission Form 2022) 01 जून को जारी कर दिया जाएगा. आप यूनिवर्सिटी वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें. (College Admissions 2022)

गुजरात के कॉलेजों में क्लास कब शुरू होगी?

एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, गुजरात सरकार से संबद्ध यूनिवर्सिटी व कॉलेज में यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर / सेमेस्टर की क्लास 23 जून 2022 से शुरू कर दी जाएगी. वहीं बैचलर डिग्री कोर्सेस के लिए सेमेस्टर 3 और 5 की क्लास 15 जून 2022 से शुरू करके 14 दिसंबर 2022 तक खत्म करने का निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार कॉलेजों को पहले टर्म में कुल 132 दिन शिक्षण कार्य संचालित करने होंगे. हालांकि यूनिवर्सिटीज को यह राहत दी गई है कि वे इस शेड्यूल में अपनी सुविधा के अनुसार थोड़ा बहुत बदलाव कर सकती हैं. (College Admissions 2022)

गुजरात में समर वैकेशन, दिवाली की छुट्टियां कब?

कैलेंडर के अनुसार, गुजरात के सरकारी विश्वविद्यालयों और इससे संबद्ध कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation Gujarat) 01 मई 2023 से शुरू होगी. ये छुट्टियां 45 दिन की होंगी. वहीं दिवाली 2022 (Diwali 2022) के लिए गुजरात के कॉलेजों में कुल 21 दिन की छुट्टी दी जाएगी. यह 19 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. (College Admissions 2022)

हालांकि गुजरात के मेडिकल कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज (Medical Colleges Gujarat) इस शेड्यूल से बाहर हैं. इनपर यह कैलेंडर लागू नहीं होगा.   (College Admissions 2022)