CMO सस्पेंड BIG NEWS: लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई…इन्हें मिला सीएमओ का प्रभार ,CMO को किया गया सस्पेंड...देखे आदेश…
अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जशपुर नगरपालिका की cmo ज्योत्सना टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है।




CMO suspended: Major action taken for negligence…
नया भारत डेस्क :अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जशपुर नगरपालिका की cmo ज्योत्सना टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। ज्योत्सना टोप्पो के जगह पर जशपुर के नायब तहसीलदार सुशील कुमार सेन को नगरपालिका सीएमओ का प्रभार दिया गया है।
छग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश पर कलेक्टर रवि मित्तल द्वारा सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।आपको बता दें कि बीते माह कलेक्टर जशपुर द्वारा सीएमओ को नोटिस जारी किया गया था।कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में सीएमओ के विरुद्ध सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में भारी गड़बड़ी और योजनाओं के लिए शासन दारा जारी राशि में हेर फेर के आरोप लगाए गए थे ।