CG स्कूल ब्रेकिंग: स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी.... अब यहां स्कूल के 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव....मचा हड़कंप........ 

CG स्कूल ब्रेकिंग: स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी.... अब यहां स्कूल के 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव....मचा हड़कंप........ 


डेस्क :- कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के कयासों के बीच अकेले कोरबा जिले में 34 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनमें 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं जिनमें 11 तो बच्चे ही हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक में 8, कटघोरा ग्रामीण में दो, कोरबा ग्रामीण में सात व कोरबा शहर क्षेत्र में 17 संक्रमित दर्ज हुए हैं।

 


कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक शाला सतरेंगा अजगरबहार में 7 वर्ष के कुल चार छात्र-छात्राएं, 8 वर्ष की एक छात्रा एवं टुंगुमाड़ा प्राथमिक शाला में 10 वर्ष की बालिका में संक्रमण के लक्षण मिले हैं।

 


इसी तरह कोरबा शहर के मिशन कंपाउंड चर्च के पास निवासरत एक परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं जिनमें दंपत्ति के अलावा 7, 9 और 10 वर्ष के बच्चे शामिल हैं। 

 

इनके अलावा कोरबा शहर के सीतामढ़ी, पानी टंकी के पास, तुलसी नगर, वैशाली नगर मुड़ापार, कोरबा, एमपी नगर कॉलोनी में दंपति व 9 वर्ष का बालक, सीआईएसएफ कॉलोनी मानिकपुर, सीएसईबी कालोनी, गौ माता चौक इमलीडुग्गु में 5 वर्ष का बालक संक्रमित हैं।

 

करतला ब्लॉक के ग्राम कचौरा, साजापानी, तुमान, लीमडीह, दादर कला जोगीपाली बालको के बजरंग चौक के अलावा कुसमुंडा, कॉलोनी से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा में संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं।