व्यक्तित्व विकास के लिए सांदीपनी एकेडमी में सम्पन्न हुआ मोटिवेशनल कार्यशाला हमें प्रोफेशनल कॅरियर में कार्यकुशलता,ज्ञान और स्वयं के तेवर पर लगातार परिवर्तन करते रहने की आवश्यकता और क्या क्या बोले प्रवक्ता प्रीती जाने पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तुरी सान्दीपनी एकेडमी पेंड्री के तत्वाधान में एकेडमी के शिक्षको कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरणात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां प्रशिक्षण में प्रथम सत्र का प्रारंभ प्रात: 11 बजे सांदीपनी विद्यालय की ऑडिटोरियम में प्रेरणात्मक प्रवक्ता प्रीती वछानी के स्वागत के साथ हुआ। उनका स्वागत एकेडमी के इंद्रकुमार चक्रधारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेटकर किया गया । प्रशिक्षण के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर ने कर्मचारियों को प्रेरणा देते हुए देते हुए कहा कि हमें प्रोफेशनल कॅरियर में कार्यकुशलता,ज्ञान और स्वयं के तेवर पर लगातार परिवर्तन करते रहने की आवश्यकता होती है। तथा हमें सकारात्मक विचारों को सहजता से कार्यान्वित करते रहना चाहिए। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा व्यक्त किए गए समस्याओं का स्पीकर ने सहजता पूर्वक समाधान के तरीके से अवगत कराया । प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में पारिवारिक दायित्वों व अपने कार्यालयीन जिम्मेदारियों के मध्य कैसे सामंजस्य स्थापित कर सकें इसके लिए विभिन्न गतिविधियाँ करवाए गए। प्रशिक्षण में कार्यकुशलता को बेहतर बनाने के लिए दिमाग को एकाग्रचित्त करने पर बल दिया गया ,तथा इसके लिए ध्यान व नियमित अभ्यास को अच्छा माध्यम बताया गया । आज के इस प्रशिक्षण कार्यशाला को एकेडमी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे ने सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता में प्रखरता लाने का अच्छा माध्यम बताया,उन्होने संस्था के सभी लोगों के अच्छे भविष्य के लिए ऐसे कार्यशाला आयोजित करने की बात कही । उक्त अवसर पर एकेडमी के सभी कर्मचारी व अधिकारीगण तथा नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र वर्मन उपप्राचार्या व आंतरिक समन्वयक सन्खातिर,सेल्वी शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रीता सिंह,यूजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज खरे सांदीपनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी आइ.टी.आई. प्राचार्य सुनील प्रजापती, प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू, एकाउंटेंट सीताराम सोनी,ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेनख़ातिर सेल्वी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।