Child Care Tips : सर्दियों में बच्चे को हो सकती हैं ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड, इन लक्षणों से करें पहचान...

Child Care Tips: Child may suffer from overheating or over-cold in winter, identify with these symptoms... Child Care Tips : सर्दियों में बच्चे को हो सकती हैं ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड, इन लक्षणों से करें पहचान...

Child Care Tips : सर्दियों में बच्चे को हो सकती हैं ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड, इन लक्षणों से करें पहचान...
Child Care Tips : सर्दियों में बच्चे को हो सकती हैं ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड, इन लक्षणों से करें पहचान...

Child Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : सर्दी के मौसम में भी अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा गर्मी महसूस कर रहा है, या बहुत ज्यादा उसे सर्दी लग रही है, तो वो न सिर्फ असहज होगा, बल्कि उसके स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है. सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को ज्यादा गर्म कपड़े पहनाने के कारण उन्हें ओवर हीटिंग की समस्या हो सकती है. जबकि ओवर कोल्ड कम कपड़े पहनने के कारण या बहुत ज्यादा ठंड लगने के कारण हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो आपके बच्चे में ओवरहीटिंग या ओवर-कोल्ड के कारण नजर आ सकता है. (Child Care Tips)

बच्चों में ओवरहीटिंग के लक्षण

  1. बच्चों के सिर से बहुत ज्यादा पसीना निकलना सर्दी के मौसम में ओवर हीटिंग का एक आम लक्षण होता है.
  2. सर्दी के मौसम में अचानक बच्चे का चेहरा बहुत ज्यादा लाल हो जाए, तो समझ जाएं कि उन्हें गर्मी लग रही है, और वो अपने कपड़ों की वजह से इस वतावरण से असहज हो रहे हैं. (Child Care Tips)
  3. ऊनी कपड़ों की गर्माहट के कारण बच्चे के शरीर पर बहुत रेडनेस या रैसेज की समस्या हो सकती है.
  4. अगर आपके बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या वो गहरी-गहरी सांसें ले रहा हो, तो समझ जाएं कि बेबी को बहुत ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है.
  5. अगर आपका बेबी सामान्य से ज्यादा चिड़चिड़ा हो रहा है, चुप नहीं हो रहा है, तो ये भी ओवर हीटिंग के कारण हो सकता है. इसके अलावा ज्यादा गर्मी लगने पर बच्चे को उल्टी हो सकती है.
  6. बच्चो में ओवर कोल्ड के लक्षण
  7. अगर आपके बच्चे के हाथ-पैर बहुत ज्यादा ठंडे हो रहे हैं, तो समझ जाएं कि उसे ठंड लग रही है.
  8. नाक बहना या बार-बार छींक आना भी शिशुओं को ओवर कोल्ड होने का एक आम लक्षण है.
  9. बेबी को बार-बार उल्टी आना या उल्टी के लिए उकाई आना भी बहुत ज्यादा ठंड लगने का लक्षण होता है.
  10. अगर आपका बेबी लगातार कांपने लगे तो ये उसे ज्यादा ठंड लगने का संकेत हो सकता है.
  11. बेबी के फटे होंठ और ड्राई स्किन ठंड लगने के लक्षण हैं, इस मौसम में शिशु की त्वचा में ड्राईनेस और जलन हो सकती है.