Smartphone Charging : सावधान! फ़ोन चार्जिंग करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जाने सही तरीका...

Smartphone Charging: Be careful! Don't make these mistakes while charging your phone, otherwise it can cause huge loss, know the right way... Smartphone Charging : सावधान! फ़ोन चार्जिंग करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जाने सही तरीका...

Smartphone Charging : सावधान! फ़ोन चार्जिंग करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जाने सही तरीका...
Smartphone Charging : सावधान! फ़ोन चार्जिंग करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जाने सही तरीका...

Smartphone Charging :

 

नया भारत डेस्क : ऑफिस की घंटो चलने वाली कॉल, दोस्त और रिश्तेदारों से बातचीत, घर के काम और मनोरंजन हर चीज के लिए फोन की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा दबाव आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है. इससे कहीं न कहीं आपके फोन की बैटरी लाइफ भी कम होती है. आपको बार-बार अपना फोन चार्ज करना पड़ता है. (Smartphone Charging)

कई बार तो घंटो चार्जिंग में लगा रहने के बाद भी फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी. आप और हम अनजाने में ऐसी कई गलतियां करते हैं जिसकी वजह से फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. आइये जानते हैं कुछ खास चार्जिंग टिप्स. (Smartphone Charging)

किसी भी चार्जर का न करें उपयोग

कई बार होता है हम स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि ऐसा करने से बैटरी के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और वह आगे चलकर हमें परेशानी में डाल देता है. इसकी वजह से ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी आती है. ऐसे में हमें फोन को उसके असली चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए. (Smartphone Charging)

सोते समय फोन को न रखें पास

हममें से ज्यादातर लोग सोते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं और उसे अपने पास रख कर ही सोते हैं. ऐसा करने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. बता दें कई डॉक्टरों का मानना है कि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन आपके दिमाग पर असर डालता है. इसलिए हो सके तो आप सोते समय फोन को दूर रख कर सोएं इससे ब्लास्ट होने की घटनाएं भी नहीं होंगी. (Smartphone Charging)

फोन को धूप में न करें इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन का धूप में इस्तेमाल करने पर वो ज्यादा गर्म हो जाता है. इसका सीधा असर फोन के बैटरी या परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए हो सके तो आप अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल कड़ी धूप में ना करें. (Smartphone Charging)

फोन चार्जिंग के दौरान न करें ये काम

अगर आप उनमें से हैं जो फोन को चार्ज करते समय गेम खेलते हैं या कॉलिंग करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें. दरअसल गेम खेलने या कॉलिंग के दौरान फोन को चार्ज करने पर इसकी बैटरी पहले से काफी ज्यादा गर्म होने लगती है. ऐसे में फोन फट भी सकता है. (Smartphone Charging)

बैटरी खत्म होने पर चार्ज करना बड़ी गलती

जब बैटरी फुल डिस्चार्ज होती है तो हमें उसे चार्ज करने का ख्याल आता है लेकिन ये गलती बैटरी के काम करने के तरीके को प्रभावित करती है. इसलिए फोन को उस वक्त चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. जब वह 15 से 20 प्रतिशत के आस-पास हो. (Smartphone Charging)