CG- 2 लोगों की दर्दनाक मौत: खून से फिर लाल हुई सड़क... तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार... दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा... एक की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Two people died on the spot, One is in critical condition नयाभारत डेस्क। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सक्ति के हसौद थाना इलाके के बरेकेल में हादसा हुआ. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच व आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तेज रफ्तार बाइक मवेशियों से टकरा गई. भक्तु यादव ,प्रेम यादव और किसन यादव एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे.

CG- 2 लोगों की दर्दनाक मौत: खून से फिर लाल हुई सड़क... तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार... दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा... एक की हालत गंभीर.....
CG- 2 लोगों की दर्दनाक मौत: खून से फिर लाल हुई सड़क... तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार... दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा... एक की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Two people died on the spot, One is in critical condition

 

नयाभारत डेस्क। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सक्ति के हसौद थाना इलाके के बरेकेल में हादसा हुआ. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच व आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तेज रफ्तार बाइक मवेशियों से टकरा गई. भक्तु यादव ,प्रेम यादव और किसन यादव एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे. 

 

रास्ते में सक्ति के बरेकेल के पास तेज रफ्तार बाइक मवेशियों से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भक्तु यादव और प्रेम यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. किशन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.