CG- प्राचार्य गिरफ्तार: छात्रा के साथ छेड़खानी.... 5 हजार का था ईनाम.... छेड़छाड़ मामले का फरार प्राचार्य हुआ गिरफ्तार.... प्राचार्य के कारनामे जान रह जाएंगे दंग......
Chhattisgarh Principal arrested, molesting the girl student, reward of Rs.5000, The absconding principal of the molestation case has been arrested सूरजपुर। छेड़छाड़ मामले का फरार प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है। छेड़छाड मामले में फरार प्राचार्य को झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




Chhattisgarh Principal arrested, molesting the girl student, reward of Rs.5000, The absconding principal of the molestation case has been arrested
सूरजपुर। छेड़छाड़ मामले का फरार प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया है। छेड़छाड मामले में फरार प्राचार्य को झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद थाना-चौकी प्रभारियों को आपराधिक प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कड़े निर्देश दिए थे।
छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में चन्द्रमेढ़ा स्कूल के प्राचार्य अरूण पाण्डेय के विरूद्व थाना झिलमिली में धारा 354(क)(1)(2), 509 भादवि व 3(2)(व्ही)(आई) एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से ही आरोपी प्राचार्य फरार था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने फरार प्राचार्य को जरही में घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा भी किया था। मामले की विवेचना एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के द्वारा की जा रही है।