CG- 5 अधिकारियों को नोटिस: पांच एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी.... सभी अधिकारियों को इस तारीख को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश.... जानिए मामला......
Show cause notices issued to five SDOs, Collector issued notice, instructions to all officers to appear on May 9 and give explanation कोरबा 05 मई 2022। कलेक्टर रानू साहू ने मनरेगा कार्य में रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग के पांच अनुविभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इन अधिकारियों को 9 मई को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए हैं।




Show cause notices issued to five SDOs, Collector issued notice, instructions to all officers to appear on May 9 and give explanation
कोरबा 05 मई 2022। कलेक्टर रानू साहू ने मनरेगा कार्य में रुचि नहीं लिए जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग के पांच अनुविभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इन अधिकारियों को 9 मई को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नोटिस जारी किए गए अधिकारियों में शिव कुमार साहू प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड कोरबा, जी एन एस राठौर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड करतला, जीशान काजी प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड कटघोरा, एम एस कंवर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड पाली एवं सी बी सिंह तंवर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड पोंडी उपरोड़ा शामिल है।
इन अधिकारियों को मनरेगा कार्य के सुचारू संचालन के लिए प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल मई की तुलना में इस वर्ष माह अप्रैल मई में मनरेगा अंतर्गत कम श्रमिक को काम काम दिए जाने पर कलेक्टर साहू ने नाराजगी जताई। उन्होंने मनरेगा के कार्य में प्रभारी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने और ग्रामीणों को उचित संख्या में मनरेगा के कार्य में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।