CG JE के नतीजे जल्द: छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी जूनियर इंजीनियर के 307 पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के नतीजे इसी माह करेगा जारी…डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों के लिए कौशल परीक्षा मई में…

Chhattisgarh Power Company will release the results of computer based examination on 307 posts of Junior Engineer this month

CG JE के नतीजे जल्द: छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी जूनियर इंजीनियर के 307 पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के नतीजे इसी माह करेगा जारी…डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों के लिए कौशल परीक्षा मई में…
CG JE के नतीजे जल्द: छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी जूनियर इंजीनियर के 307 पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के नतीजे इसी माह करेगा जारी…डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों के लिए कौशल परीक्षा मई में…

Chhattisgarh Power Company will release the results of computer based examination on 307 posts of Junior Engineer this month

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) के 307 पदों पर हुई कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक जारी होंगे। साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिए कौशल परीक्षा अगले महीने मई में संभावित हैं। इसके नतीजे छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in में अपलोड किए जाएंगे।

कंपनी ने जेई के 307और डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए एक लाख से अधिक आवेदन आए थे। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में जेई के 193 पद, जनरेशन कंपनी में 62 और ट्रांसमिशन कंपनी में 12 पद हैं। तीनों पॉवर कंपनी में सिविल संकाय के 40 पद हैं।

पाॅवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर पद के लिये मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्राॅनिक्स/ कम्प्यूटर साईंस/ इन्फरमेशन टेक्नालाजी एवं सिविल संकाय के लिये आवेदन मंगाए थे। मेरिट सूची अप्रैल के अंत तक जारी होंगे, मेरिट सूची के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी तरह डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी में 50 पद और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 350 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत बस्तर (जगदलपुर) क्षेत्र में 68 और सरगुजा (अंबिकापुर) क्षेत्र में 44 पदों पर भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के लिए वहीं के स्थानीय निवासी ही आवेदन किये हैं। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के 238 पद हैं, जिनमें पूरे प्रदेश के मूल निवासी आवेदन किये हैं। डाटा एंट्री आपरेटर के लिये मई में कौशल परीक्षा संभावित है।(Chhattisgarh Power Company will release the results of computer based examination on 307 posts of Junior Engineer this month)