बुरकापाल नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

बुरकापाल नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बुरकापाल नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सुकमा- रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 74बटालियन  के अधिकारियों और जवानों ने अपने शहीद जवानों को याद किया जिन्होंने आज ही के दिन वर्ष 2017 में सुकमा जिले के बुरकापाल में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान दिया था। आज उस शहादत की पांचवीं वर्षगांठ पर शहीदों की स्मृति में बने शहीद स्थल पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना अर्पित की गई । साथ ही शहीदों के परिवारजनों को भी हर संभव मदद करने का प्रण लिया गया । इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ( परिचालन ) सुकमा रेंज योज्ञान सिंह , एसपी सुकमा सुनील शर्मा, कमांडेंट 150 बटालियन राजेश यादव, कमांडेंट 74 बटालियन डी एन यादव और कमांडेंट 2 बटालियन ताशी ज्ञालिक मौजूद थे ।

विदित हो कि 24 अप्रैल 2017 को 74 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की बुरकापाल में तैनात कंपनी ने नक्सली हमले का वीरता से सामना करते हुए अपने 25 साथियों की शहादत दी थी । जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात योज्ञान सिंह , उप महानिरीक्षक ( परिचालन ) सुकमा रेंज ने उपस्थित जवानों को संबोधित किया। श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में शहीद जवानों के बलिदान को याद किया तथा देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने और नक्सल प्रभावित इन इलाकों विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सीआरपीएफ की भूमिका पर प्रकाश डाला । श्री सिंह ने उपस्थित जवानों का आह्वान करते हुए अपने बहादुर साथियों की शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रण लेने को कहा ।