CG- सचिव सस्पेंड BREAKING: जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी....

पंचायत सचिव टेकराम डहरिया तत्काल प्रभाव से निलंबित ग्राम पंचायत खैरबाना कला का संपूर्ण अभिलेख वर्तमान सचिव को नहीं दिए जाने के कारण हुई बड़ी कार्यवाही

CG- सचिव सस्पेंड BREAKING: जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी....
CG- सचिव सस्पेंड BREAKING: जिला पंचायत CEO ने की कार्यवाही, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी....

Chhattisgarh News, secretary suspended, District Panchayat CEO took action, Order issued 

कवर्धा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत खैरबनाकला के तत्कालीन सचिव टेकराम डहरिया एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत खैरबनाखुर्द को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छा चारित बरतने पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सचिव टेकराम डेहरिया का स्थानांतरण ग्राम पंचायत खैरबनाकला जनपद पंचायत बोड़ला में दूसरे ग्राम पंचायत खैरबनाखुर्द में किया गया था। किन्तु बार-बार निर्देशित करने के बाद भी वर्तमान सचिव को ग्राम पंचायत खैरबना कला का सम्पूर्ण अभिलेख इनके द्वारा नहीं दिया गया। इस संबंध में कारण बताओ सूचना टेकराम डहरिया को जारी किया गया लेकिन जवाब समाधान कारक प्रस्तुत नहीं करने के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बोड़ला निर्धारित किया गया है तथा इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । ग्राम पंचायत खैरबना खुर्द में रिक्त सचिव का प्रभार सरस्वती भारतेंदु सचिव संलग्न जनपद पंचायत बोड़ला को आगामी आदेश तक दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।