IFS Posting: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,IFS अरूण प्रसाद पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव बने,देखे आदेश..
IFS अरूण प्रसाद को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गाय है।




IFS Posting: State government issued order, IFS Arun Prasad
डेस्क : IFS अरूण प्रसाद को पर्यावरण संरक्षण मंडल का सदस्य सचिव बनाया गाय है।2006 बैच के आईएफएस अरुण प्रसाद से संचालक, ग्रामोद्योग सहित छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड , छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड, छत्तीसगढ़ हाथ करघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित और छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक का प्रभार लेकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य के पद पर पदस्थ किया है। अरुण प्रसाद पिछली सरकार के दौरान भी पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव रहे थे। उन्हें दूसरी बार यह दायित्व सौंपा गया है।