CG : KBC की हॉट सीट पर बैठ चुकी डिप्टी कलेक्टर ने सिविल सर्विस परीक्षा में किया कमाल… अमिताभ बच्चन ने कहा था -अनुराधा महिलाओं की आईकन…डिप्टी कलेक्टर के लिए ये बनी लक्की, ऐसे हुआ UPSC में सलेक्शन….

Chhattisgarh news anuradha Agrawal Deputy Collector, who sat on the hot seat of KBC, did wonders in the civil service examination मुंगेली. जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का चयन UPSC में हुआ है. उन्होंने 598वीं रैंक लाकर UPSC एग्जाम क्लियर किया है. रैंक के मुताबिक अनुराधा अग्रवाल IRS अफसर बनना लगभग तय माना जा रहा है.

CG : KBC की हॉट सीट पर बैठ चुकी डिप्टी कलेक्टर ने सिविल सर्विस परीक्षा में किया कमाल… अमिताभ बच्चन ने कहा था -अनुराधा महिलाओं की आईकन…डिप्टी कलेक्टर के लिए ये बनी लक्की, ऐसे हुआ UPSC में सलेक्शन….
CG : KBC की हॉट सीट पर बैठ चुकी डिप्टी कलेक्टर ने सिविल सर्विस परीक्षा में किया कमाल… अमिताभ बच्चन ने कहा था -अनुराधा महिलाओं की आईकन…डिप्टी कलेक्टर के लिए ये बनी लक्की, ऐसे हुआ UPSC में सलेक्शन….

Chhattisgarh news anuradha Agrawal  Deputy Collector, who sat on the hot seat of KBC, did wonders in the civil service examination


मुंगेली. जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का चयन UPSC में हुआ है. उन्होंने 598वीं रैंक लाकर UPSC एग्जाम क्लियर किया है. रैंक के मुताबिक अनुराधा अग्रवाल IRS अफसर बनना लगभग तय माना जा रहा है.बता दें कि, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल मुंगेली जिले में एसडीएम और सीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं. वर्तमान समय में वे मातृत्व अवकाश पर है.

 

गर्भवती होने के बाद भी उन्होने परीक्षा की तैयारी नही छोड़ी, आफिस के सारे काम करने के बाद रात के वक्त पढ़ाई के लिए समय निकालकर वे लगातार देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटी रही। प्रेग्नेंसी के दौरान ही उन्होने यूपीएससी की परीक्षा दी और परीक्षा परिणाम से ठीक पहले 24 मई को परिवार में नन्ही वृक्षा का जन्म हुआ। 

 

मासूम बिटियां के जन्म के ठीक छठवें दिन अनुराधा अग्रवाल को यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने की खुशखबरी मिली। अनुराधा अग्रवाल ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और दोनों बेटियां उनके लिए काफी लक्कीं हैं। अनुराधा अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि पहली बेटी अमोहा के गर्भ में होने के दौरान उन्होने स्टेट पीएससी की तैयारी शुरू की थी। 18 मार्च 2012 को डॉक्टर ने बेटी के जन्म की तारीख बताई थी और उसी दिन स्टेट पीएससी मेन्स का एग्जाम था। ऐसे में परीक्षा के दौरान खतरा होने का डर पूरे परिवार को था, लेकिन अनुराधा अग्रवाल परीक्षा में शामिल हुई। 

 

26 मार्च 2012 को अनुराधा अग्रवाल के परिवार में नन्ही अमोहा का जन्म हुआ, और उन्हे स्टेट पीएससी में चयन की खुशखबरी मिली। अनुराधा अग्रवाल मानती हैं कि परिवार और पति के सहयोग के बिना परीक्षा की तैयारी कर पाना मुमकिन नही था, लेकिन दोनों बेटियों के जन्म के साथ ही जिस तरह से उन्हे स्टेट पीएससी और यूपीएससी में चयन की खुशी मिली हैं, वो काफी सुखद पहलू हैं।

 

कौन बनेगा करोड़पति में जीत चुकी हैं 12.50 लाख रूपयें

 

यूपीएससी में चयनित अनुराधा अग्रवाल इससे पहले साल 2017 में काफी सुर्खियों में आयी थी। तब अनुराधा अग्रवाल ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रूपयें जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ में छा गयी थी।