CM भूपेश ने नन्हे सैनिक को गोद में उठाकर दुलारा: इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित की जा रही अमर वाटिका का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण......

मुख्यमंत्री ने नन्हे सैनिक को गोद में उठाकर दुलारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में 'अमर वाटिका' का किया लोकार्पण, शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि जगदलपुर में इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित की जा रही है अमर वाटिका बस्तर में शांति की स्थापना के कुर्बानी देने वाले जवानों, नागरिकों की याद में विकसित की जा रही है 'अमर वाटिका'

CM भूपेश ने नन्हे सैनिक को गोद में उठाकर दुलारा: इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित की जा रही अमर वाटिका का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण......
CM भूपेश ने नन्हे सैनिक को गोद में उठाकर दुलारा: इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित की जा रही अमर वाटिका का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण......

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated the Amar Vatika being developed on the lines of India Gate

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इंडिया गेट की तर्ज पर विकसित की गई अमर वाटिका का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर में 'अमर वाटिका' का लोकार्पण करने के बाद जब शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित कर रहे थे। तो अपनी मां के साथ सैनिक की ड्रेस में आए नन्हे बालक को देख, मुख्यमंत्री ने बालक को गोद में उठाकर दुलारा। बस्तर की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति देने पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों और नागरिकों की याद में अमर वाटिका निर्मित की गई है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर की शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद जवानों को अमर वाटिका के शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अमर वाटिका में करीब 60 फीट ऊंचा शहीद स्मारक बनाया गया है। शहीद स्मारक के पास एक काले ग्रेनाइट की दीवार में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के नाम लिखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और शहीदों की याद में वाटिका में नारियल का पौधा रोपा।

मुख्यमंत्री ने अमर वाटिका में निर्मित 'माटा लोना' (संवाद गृह) में बच्चों द्वारा बदलते बस्तर की थीम पर प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका का अवलोकन किया और बच्चों की प्रभावी प्रस्तुति की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 4 वर्षों में राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता का विश्वास अर्जित करने में सफलता मिली है। नक्सली घटनाओं में 65 प्रतिशत की कमी आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा है और सुगम यातायात के लिए पुल पुलियों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संचार और कनेक्टिविटी सुविधा बढ़ी है। लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। बस्तर अब बदल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अपनी जिंदगी कुर्बान करने वाले जवानों और नागरिकों की याद में अमर वाटिका का निर्माण किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमारे सुरक्षा बल के जवानों और नागरिकों के बलिदान की याद दिलाता रहेगा।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने अमर वाटिका की परिकल्पना की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद, जगदलपुर महापौर सफिरा साहू सहित कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।