पचपेड़ी पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही है जारी 3 कोचियों को अलग अलग गावो से पकड़ा गया आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही है जारी 3 कोचियों को अलग अलग गावो से पकड़ा गया आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी के आस-पास के गांव से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ललिता मेहर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया इसी कड़ी में दिनांक 12/07/2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोडाडीह, मनवा,डोमगांव में अवैध रूप से कच्ची तथा देशी शराब बिक्री की सूचना मिलने पर ग्राम सोडाडीह के किशन गोड़ पीता जगत गोड़ उम्र 27 वर्ष से 4.2 लीटर हाथभट्टी का कच्ची महुआ शराब कीमत ₹850 ग्राम मनवा के कलेश राम सेन पिता दशरथ सेन उम्र 52 वर्ष से 5.78 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमत ₹2500 तथा डोमगांव के पुसुराम पटेल पिता अभय राम उम्र 60 वर्ष से 5.4 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1640 रुपए कुल कीमत ₹5050 अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पाये जाने पर कार्रवाई की गई धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के आरोपी कलेश राम सेन तथा पुसुराम पटेल को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत प्रा.आर 928 रामबहोर सिन्हा आरक्षक 1410 हरि शंकर चंद्रा आर. 1242 डोमेश सेन महिला आरक्षक 1272 नीता यादव एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।