CG- जॉब: 139 से अधिक पदों पर होगी भर्ती... सैलरी 20 हजार तक... 10वीं-12वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण तक करें अप्लाई... देखें डिटेल....

बेरोजगारों के लिए 18जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प 139 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

CG- जॉब: 139 से अधिक पदों पर होगी भर्ती... सैलरी 20 हजार तक... 10वीं-12वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण तक करें अप्लाई... देखें डिटेल....
CG- जॉब: 139 से अधिक पदों पर होगी भर्ती... सैलरी 20 हजार तक... 10वीं-12वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण तक करें अप्लाई... देखें डिटेल....

Chhattisgarh Job News, Recruitment will be done on more than 139 posts, Salary up to 20 thousand, Apply from 10th-12th pass to graduate

रायपुर। 139 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 18 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर,रायपुर में सुबह 11बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जेनिक्स नौकरी एंड कन्स्लटेंसी, रैपिडो एवं आरोहन फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड, रायपुर द्वारा टेली कॉलर, एमआईएस एक्सीक्यूटीव, अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैक ऑफिस, गोडाउन इंचार्ज फ्रंट ऑफिस, एस.ए. पी. ऑपरेटर कस्टमर सर्विस रिप्रसेन्टटीव एवं बाईक राईडर के 139 से अधिक पदों पर 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण (कम्प्यूटर एवं अकाउंटेंट का ज्ञान ) योग्य तथा अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए 10 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से वेतन दिया जाएगा। बाईक राईडर के पदों हेतु आवेदक को स्वयं का दुपहिया वाहन ड्रायविंग लायसेंस के साथ वाहन की आर. सी. बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक विवरण एवं स्मार्ट फोन के साथ उपस्थित होना होगा। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने आवेदक अपने साथ शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता , अनुभव प्रमाण-पत्र, बॉयोडाटा एवं एन.सी.एस. पोर्टल www.nes.gov.in पर रजिस्ट्रेशन उपरांत उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।