CG- प्रबंधक JOB: सहकारी समितियों में प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती... जानें लास्ट डेट... ऐसे करें अप्लाई....

8 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी

CG- प्रबंधक JOB: सहकारी समितियों में प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती... जानें लास्ट डेट... ऐसे करें अप्लाई....
CG- प्रबंधक JOB: सहकारी समितियों में प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती... जानें लास्ट डेट... ऐसे करें अप्लाई....

Chhattisgarh JOB, Recruitment to vacant posts of manager in cooperative societies, Last date of application is 6 February

महासमुंद। 8 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. महासमुंद जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्रबंध संचालक ने बताया कि 8 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भोथा, टुहलू, बरेकेल, लारीपुर, मोहगांव, गिरना, देवतराई एवं बटकी में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से 06 फरवरी 2023 शाम 5ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है. इसके लिए अभ्यर्थी को संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम पर सीधे जिला यूनियन कार्यालय या संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा रजिस्टर एडी./स्पीड पोस्ट से भेज सकते है.

 उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच 22 फरवरी 2023 तक की जाएगी. वरीयता सूची का प्रकाशन 03 मार्च 2023 को होगा. जिसे वन मंडल/जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद कार्यालय के सूचना पटल, राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है. दावा आपत्ति प्रबंध संचालक जिला यूनियन महासमुंद कार्यालय में 09 मार्च 2023 दोपहर 3ः00 बजे तक कर सकेंगे. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यताएं, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते तथा अन्य संबंधित अधिक जानकारी वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं www.mahasamund.gov.in पर प्राप्त कर सकते है.