CG- सीधी भर्ती अलर्ट: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सीधी भर्ती... सहायक ग्रेड 3 और स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों में होगी भर्ती.... इस तारीख तक आवेदन आमंत्रित.... ऐसे करें आवेदन.... देखिए डिटेल.......
Chhattisgarh job Applications invited recruitment vacant posts District Sessions Judge office




Chhattisgarh job alert
कोरबा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित है। सहायक ग्रेड 3 के चार और स्टेनोग्राफर हिंदी के दो रिक्त पदों में भर्ती होगी। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा द्वारा रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इसके अंतर्गत कुल छह रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी। इसमें स्टेनोग्राफर हिंदी के दो और सहायक ग्रेड 3 के चार रिक्त पद शामिल हैं। रिक्त पदों में भर्ती के लिए कोरबा जिले के स्थानीय निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन 30 अप्रैल 2022 शाम 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। सीधी भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय के वेबसाइट www.ecourts.gov.in/korba पर देखी जा सकती है।
(Chhattisgarh job Applications invited recruitment vacant posts District Sessions Judge office )