Librarians Recruitment 2023 : लाइब्रेरियन के 20 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जाने पूरी डिटेल...
Librarians Recruitment 2023: More than 20 thousand posts of librarians will be reinstated, know complete details... Librarians Recruitment 2023 : लाइब्रेरियन के 20 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जाने पूरी डिटेल...




Bihar Librarians Recruitment 2023 :
नया भारत डेस्क : बिहार में बड़े पैमाने पर लाइब्रेरियन की बहाली होने वाली है. ये बहाली नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय (प्लस टू) से लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में की जाएगी. सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने ये जानकारी विधानसभा में दी है. बता दें कि 14 साल से बिहार में पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली (Librarian Vacancy In Bihar) नहीं हुई है. (Bihar Librarians Recruitment 2023)
शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद अब लाइब्रेरियन बनने को इच्छुक अभ्यर्थियों की आस जगी है. हजारों छात्र लाइब्रेरी साइंस की डिग्री लेकर लाइब्रेरियन बहाली का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने पूर्व में जून के प्रथम सप्ताह में लाइब्रेरियन बहाली से संबंधित नई नियमावली जारी करने की बात कही थी. पर नवंबर में भी इसे जारी नहीं किया गया है. (Bihar Librarians Recruitment 2023)