CG Job News : डब्ल्यूडीटी एवं लेखापाल के पदों पर आवेदन 26 दिसम्बर तक...देखे डिटेल...
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यू.डी.टी. (संविदा) एवं 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। CG Job News: Application for the posts of WDT and Accountant till December 26




CG Job News: Application for the posts of WDT and Accountant till December 26
बिलासपुर 9 दिसम्बर 2022/प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यू.डी.टी. (संविदा) एवं 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in// पर उपलब्ध है। वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 26 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यू.सी.डी.सी. जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।