BEO सस्पेंड : शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन,विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित...स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी,ये है गंभीर आरोप... देखिए आदेश....

शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में राज्य सरकार ने BEO को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

BEO सस्पेंड : शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन,विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित...स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी,ये है गंभीर आरोप... देखिए आदेश....
BEO सस्पेंड : शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन,विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित...स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी,ये है गंभीर आरोप... देखिए आदेश....

BEO suspended: Education department's big action, block education officer suspended

रायपुर 9 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में राज्य सरकार ने BEO को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। सरगुजा जिले के उदयपुर BEO डीएन मिश्रा के खिलाफ शिक्षिका ने गंभीर शिकायत की थी। डीएन मिश्रा का मूल पद प्राचार्य का है, जिन्हें राज्य सरकार ने बीईओ के पद पर उदयपुर सरगुजा में पदस्थ किया था। आरोप है कि विभागीय काम के दौरान डीएन मिश्रा ने प्राथमिक शाला कोटेरबुड़ा उदयपुर की सहायक शिक्षिका दीपिका पैकरा के साथ दुर्व्यवहार किया।


दुर्व्यवहार और अपमानित किये जाने की शिकायत सहायक शिक्षिका ने विभाग में की थी, जिसके बाद जांच के बाद अब राज्य सरकार ने कार्रवाई की है। डीएस मिश्रा को सस्पेंड करने के बाद राज्य सरकार ने निलंबित बीईओ को सरगुजा जेडी कार्यालय अटैच किया है।