CG बंपर जॉब अलर्ट: सुनहरा मौका, 350 पदों में होगी भर्तियां, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल....
CG Bumper Job Alert, Golden opportunity, there will be recruitment in 350 posts, 10th to graduate pass will be able to apply, this much salary will be given, CG Job News




CG Job News
कोण्डागांव : 23 एवं 24 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन होगा. 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक में एनसीसी के साथ 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा 23 सितम्बर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मर्दापाल एवं 24 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत केशकाल में समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से सायं 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डियन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए 12वीं एवं स्नातक में एनसीसी के साथ 1 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। पात्र एवं इच्छुक युवक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज के छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।