CG- 18 दिन के नवजात का अपहरण: मां घर में सुलाकर गई थी पानी भरने, दिनदहाड़े थैला में रखकर घर से उठा ले गए, 4 घंटे में हुआ ये, युवती समेत 3 गिरफ्तार....
Kidnapping of 18-day-old newborn, mother had gone to fetch water after putting the baby to sleep in the house, took him away from home in a bag in broad daylight, this happened in 4 hours, 3 people including a young woman arrested




18-day-old newborn Kidnapping
दंतेवाड़ा। बचेली से अपहृत 18 दिन के बालक को 4 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया है। प्रकरण में संलिप्त तीन आरोंपियों आकांक्षा शर्मा, दंतेश्वरी खिलो और साहिल अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl थाना बचेली में लगभग 12:30 सूचना प्राप्त हुआ कि रेल्वे कालोनी के निवासी छोटी कुंजाम पति पोदिया कुंजाम लगभग 11:00 बजे के आसपास वह पास में ही नल से पानी भरने गयी थी। जब वापस आयी तो झूले में उसका 18 दिन बालक नही था। आसपास पता करने पर बालक का कोई पता नहीं चला। उक्त सूचना पर थाना बचेली में अपराध .क्र 43/24.धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थिया द्वारा बताये प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जिला दंतेवाड़ा की सायबर टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण कर कुछ संदिग्धों चिन्हित किया गया था। जिसके लिए एक टीम दंतेवाड़ा से पतातलाश हेतु रवाना किये l उसी आधार जिला बस्तर पुलिस के साथ समन्वय कर बालक की तलाश लगातार जारी रखे। लगभग 16:00 बजे जगदलपुर से अपहृत बालक को पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिंहा और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
प्रकरण में संलिप्त तीन आरोंपियों आकांक्षा शर्मा, दंतेश्वरी खिलो और साहिल अहमद तीनों निवासी बचेली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आकांक्षा शर्मा ने बताया कि वह उस बच्चे अपने पास रखना चाहती थी। नवजात शिशु को प्रार्थिया के घर से दन्तेश्वरी खिलो द्वारा थैला में नवजात शिशु को रखकर आकांक्षा ऊर्फ अंशु को देना तथा आरोपी साहिल अहमद के सहायता से ईनोवा वाहन से जगदलपुर की ओर ले जाना बताये।
आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी बचेली में प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बालक के अपहरण के प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ 04 घंटे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक को सकुशलता पूर्वक बरामद करने वाले पुलिस टीम के समस्त अधिकारियों/बल सदस्यों को उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रकरण में सायबर सेल एवं थाना बचेली,बस्तर पुलिस का विशेष योगदान रहा।