CG Jandarshan: मुख्यमंत्री साय का दूसरा जनदर्शन इस तारीख को, कोई भी कर सकेगा CM से सीधी मुलाकात, मुख्यमंत्री स्वयं लेते हैं आवेदन....

Chhattisgarh Jandarshan on this date Chief Minister Sai मुख्यमंत्री श्री साय का दूसरा जनदर्शन 4 जुलाई को

CG Jandarshan: मुख्यमंत्री साय का दूसरा जनदर्शन इस तारीख को, कोई भी कर सकेगा CM से सीधी मुलाकात, मुख्यमंत्री स्वयं लेते हैं आवेदन....
CG Jandarshan: मुख्यमंत्री साय का दूसरा जनदर्शन इस तारीख को, कोई भी कर सकेगा CM से सीधी मुलाकात, मुख्यमंत्री स्वयं लेते हैं आवेदन....

Chhattisgarh Jandarshan

रायपुर, 3 जुलाई, 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन गुरुवार 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश भर से आए नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक गणों ने हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे। 

सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं देखे और इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए l जनदर्शन में दिव्यांग जनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई। पिछले जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं तथा इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।