CG- हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO: कॉलेज में 2 छात्राओं के बीच बेदम मारपीट... थाने के सामने एक-दूसरे पर चलाए जमकर लात-घूंसे... बाल पकड़कर की एक दूसरे की पिटाई... देखें वीडियो.....

High voltage drama Video, fight between 2 girl students in college, Balod

CG- हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO: कॉलेज में 2 छात्राओं के बीच बेदम मारपीट... थाने के सामने एक-दूसरे पर चलाए जमकर लात-घूंसे... बाल पकड़कर की एक दूसरे की पिटाई... देखें वीडियो.....
CG- हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO: कॉलेज में 2 छात्राओं के बीच बेदम मारपीट... थाने के सामने एक-दूसरे पर चलाए जमकर लात-घूंसे... बाल पकड़कर की एक दूसरे की पिटाई... देखें वीडियो.....

High voltage drama Video, fight between 2 girl students in college

Balod: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जमकर लात-घूंसे चले. कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. काफी देर तक लड़कियां एक-दूसरे पर हाथ चलाती रही. हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर कॉलेज प्रबंधन और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. वीडियो बालोद शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का बताया जा रहा है. लड़ाई क्यों हुई, इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है. 

वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बाल को नोंचते और हाथ-मुक्का से मारपीट करती नजर आ रही हैं. लड़कियों के बीच मारपीट होता देखकर वहां छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गई. दूसरे छात्रों ने उन्हें शांत कराया और जैसे-तैसे एक-दूसरे से छुड़ाकर उन्हें वहां से ले गए. दोनों ही युवतियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत पुलिस से नहीं की है. कॉलेज प्रबंधन भी अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाना चाहता है.

दोनों युवतियों ने प्राचार्य से माफी मांग ली है. जिस घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का यह मामला है, वह बालोद जिले का अग्रणी कॉलेज है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह कॉलेज जहां पर स्थित है, उसके सामने ही सिटी कोतवाली भी है. दोनों युवतियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. कॉलेज के छात्र ही इसे वायरल कर रहे हैं.