CG- नकली नोटों का धंधा: ओडिशा से नकली नोट लाकर उसे छत्तीसगढ़ में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.... 3 गिरफ्तार.... लाखों के नकली नोट बरामद.....
Chhattisgarh Fake notes business, gang who brought fake notes from Odisha and consumed them in Chhattisgarh busted, 3 arrested, Fake notes worth lakhs recovered महासमुंद।️ ओडिशा से नकली नोट लाकर उसे छत्तीसगढ में खपाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपियों से 500 एवं 200 रूपयें के कुल 2,20,700 रूपयें (दो लाख बीस हजार सात सौ रूपये) के नकली नोट बरामद किए गए हैं। सूचना मिली थी की महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व कुछ लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है।




Chhattisgarh Fake notes business, gang who brought fake notes from Odisha and consumed them in Chhattisgarh busted, 3 arrested, Fake notes worth lakhs recovered
महासमुंद।️ ओडिशा से नकली नोट लाकर उसे छत्तीसगढ में खपाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपियों से 500 एवं 200 रूपयें के कुल 2,20,700 रूपयें (दो लाख बीस हजार सात सौ रूपये) के नकली नोट बरामद किए गए हैं। सूचना मिली थी की महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व कुछ लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा जिला सायबर सेल महासमुन्द को महासमुन्द जिला में संचालित होने वाली किसी भी अपराधिक गतिविधि एवं नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, को मुखबीर से सूचना मिली कि बसना की ओर से मोटर सायकल में कुछ लोग ओडिसा से नकली नोट ला करके छत्तीसगढ में खपाने के फिराक में है। जिन पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा उक्त सूचना पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना सांकरा की टीम को संदिग्ध व्यक्तियों पतातलाश करने हेतु निर्देशित किया।
इसी दौरान टीम परसवानी चैक में वाहन चेकिंग पाईन्ट लगाकर इंतजार करने लगी। वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर सायकल सांकरा़ की ओर बढ़ रहे है। उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर नाम, पता पूछने पर उन्होने अपना नाम (01.) पुनीराम पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम मलदी बलौदाबाजार तथा वाहन में बैठा व्यक्ति अपना नाम (02) आलेख बरिहा पिता कंदर्प बरिहा उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम भण्डारपुरी थाना झारबंद जिला बरगढ ओडिसा व पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम (03) प्रफुल्ल बारीक पिता दुर्योधन बारीक उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम जेराभरन सांकरा महासमुन्द का निवासी बताये।
पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछा और परिवहन का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने जब संदिग्धों को बारिकी से चेक किया तो उनके पास बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया। पुलिस की टीम ने जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथमदृष्टिया ही नकली प्रतीत हुआ।
टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे टीम ने जब तीनों व्यक्तिओं से पृथक-पृथम गहन पूछताछ कर महासमुंद जिलें में आने का कारण एवं नकली नोट रखने के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गये। पुलिस की टीम ने पुनीराम पटेल से मौके पर साईड पाॅकेट में रखे 500-500 के 199 नग नकली नोट कुल 99,500 रूपयें तथा प्रफुल्ल बारिक के पास से 200-200 के 431 नग नकली नोट कुल 86,200 रूपयें तथा आलेक बारिहा के पास से 200-200 के 175 नग कुल 35,000 रूपये के नकली नोट कुल जुमला 2,20,700 रूपयें 500-500 के कुल 199 नग तथा 200-200 रूपयें के 606 नग नकली नोट बरामद कर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 105/22धारा 489(C) IPC के तहत् कार्यवाही किया गया है।
Chhattisgarh Fake notes business, gang who brought fake notes from Odisha and consumed them in Chhattisgarh busted, 3 arrested, Fake notes worth lakhs recovered