CG- होटल संचालक गिरफ्तार: टीचर से रेप, शादी करने का वादा कर किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने के बाद बोला नहीं करूंगा शादी, मारपीट कर धमकी भी दी, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime News hotel owner arrested Raped teacher by promising to marry

CG- होटल संचालक गिरफ्तार: टीचर से रेप, शादी करने का वादा कर किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने के बाद बोला नहीं करूंगा शादी, मारपीट कर धमकी भी दी, फिर जो हुआ.....
CG- होटल संचालक गिरफ्तार: टीचर से रेप, शादी करने का वादा कर किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने के बाद बोला नहीं करूंगा शादी, मारपीट कर धमकी भी दी, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime News

Bilaspur: पीडिता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तोरवा थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी दयालबंद में भोजनालय व होटल चलाता है। पीडिता दिब्यांग युवती प्राइवेट स्कूल में टीचर है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा शादी के लिये कहने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया।

पीड़िता द्वारा थाना तोरवा में आरोपी नीरज तिवारी पिता शिवम तिवारी उम्र 26 साल निवासी गीतांजली सिटी फेस – 02 थाना सरकंडा बिलासपुर के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा शादी के लिये कहने पर उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तोरवा में धारा 376 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में थाना तोरवा पुलिस टीम ने आरोपी की त्वरित पतासाजी कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।