पचपेड़ी पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 3 आरोपियों पर धारा-13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही एक ही गांव के तीनो पत्तेबाज पढ़े पूरी खबर




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लोहर्सी बस स्टेण्ड के पास कुछ लोग बैठ कर 52 पत्ती ताश में पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि। सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के
साथ सूचना स्थल जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो मौके पर उक्त
आरोपियों के कब्जे से नकदी रकम 1685 रूपये 52 पत्ती ताश एवं बोरी फट्टी दो नग मोमबत्ती मिला जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर उक्त आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर मामला जमानतीय अपराध होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया
आरोपियों के नाम 01.संजय कुमार साहू पिता काति साहू उम्र 41 वर्ष
02.कमलेश्वर साहू पिता गंगा प्रसाद उम्र 22 वर्ष
03. प्रशांत साहू पिता धनंजय साहू उम्र 18 वर्ष सभी निवासी लोहर्सी
थाना पचपेडी जिला बिलासपुर
उक्त कार्यवाही में पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत प्रधान आर. 928 व आर.
302,1139,1483,1290,226 का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।