CG गौ- तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, 74 गौवंश का किया रेस्क्यू, कत्लखाने जाने से गायों को बचाया, आरोपियों की तलाश जारी......

जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उतई थाना क्षेत्र के बाद पुरानी  भिलाई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी करके कत्ल खाना ले जाने की तैयारी कर रहे गौ तस्करों पर पुलिस ने दबिश दी है।

CG गौ- तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, 74 गौवंश का किया रेस्क्यू, कत्लखाने जाने से गायों को बचाया, आरोपियों की तलाश जारी......
CG गौ- तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी, 74 गौवंश का किया रेस्क्यू, कत्लखाने जाने से गायों को बचाया, आरोपियों की तलाश जारी......

भिलाई। जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उतई थाना क्षेत्र के बाद पुरानी  भिलाई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी करके कत्ल खाना ले जाने की तैयारी कर रहे गौ तस्करों पर पुलिस ने दबिश दी है। मौके से 74 नग मवेशियों को रेस्क्यू कर बचाया गया। पुलिस ने सभी मवेशियों का डॉक्टरी परीक्षण उपरांत सुरक्षा से गौ-सेवा संस्था भेजा गया।

पुलिस ने मौके पर मौजुद मवेशियों के अवैध परिवहन वाली तीन टाटा माजदा और एक दो पहिया वाहन स्कूटी को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत कारवाई की गई है। फरार सभी आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 12.09.2024 को सूचना मिली की ग्राम पथर्रा में विशाल भारती उर्फ विक्की, संगीत मधुकर उर्फ टेटे व उनके अन्य साथीगण मवेशियों की अवैध तस्करी करके कत्लखाना के लिए प्रस्थपना करते है और काफी अधीक संख्या में विशाल भारती उर्फ विक्की, संगीत मधुकर उर्फ टेटे विशाल भारती के प्राथमीक शाला से लगे कोठार में मवेशियों को बिना चारा-पानी व बिना लाईट के छुपाकर रखा हुआ है जिसे गाड़ियों से तस्करी करने के लिए मवेशियों को गाड़ियों में ठूस-दूस कर भरकर कत्लखाना ले जाने की तैयारी में लगे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव एवं एसीसीयू निरीक्षक तापेश नेताम के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल ग्राम पवर्स के लिए रवाना हुए जो ग्राम पथरों में जाकर दबिश देने पर आरोपीगण विशाल भारती उर्फ विक्की, संगीत मधुकर उर्फ टेटे व मौके पर मौजूद तीन टाटा माजदा के ड्रायवर व अन्य साथीगण पुलिस पार्टी को देखकर अंधेरे एवं आउटर एरिया का फायदा उठाते हुये वहां से भाग गये।

सर्च के दौरान वाहन टाटा क्रमांक CG 07 CK 8740 को चेक किया जिसमें 06 मवेशी बिना चारा पानी के ठूंस ठूंसकर क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे दूसरी वाहन टाटा क्रमांक CG 10 BJ 9509 एवं एक वाहन बिना नंबर मवेशी भरने के लिए खड़े थे, तीनों गाड़ियों में उपर से तालपतरी पुरी तरह से ढंका हुआ तथा गाड़ी में मवेशी न निकल पाये इसके लिए लकड़ी का पाटा लगाकर रखे हुये थे तथा तीनों गाड़ियों में भूसा डालकर रखे थे साथ ही मौके पर एक स्कूटी मेस्ट्री क्रमांक CG 07 BJ 9691 आरोपी विशाल भारती की मौके पर मिला जिसे मौके पर जब्त किया गया वहीं विशाल भारती के कोठार को चेक करने पर करीबन 60-70 मवेशी अंधेरे में बिना चारा पानी व लाईट के खड़े हुये थे चूंकि रात्री में डॉक्टरी मुलाहिजा संभव नहीं होने से दूसरे दिन मवेशियों का गिनती करके डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जो डॉक्टर के द्वारा परीक्षण कर रिपोर्ट दिया गया जो मौके पर 55 मादा मवेशी और 19 नग नर मवेशी होना बताया जिन्हे सूरक्षार्थ रखने हेतु गौशाला में शीफ्ट कराया गया।

मौके पर आरोपी विशाल भारती उर्फ विक्की निवासी ग्राम चेटुआ, संगीत मधुकर उर्फ टेटे निवासी ग्राम पथर्रा व तीन माजदा वाहन के चालक व अन्य साथीगण के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सभी फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में सउनि हिरामन रामटेके, सउनि मंगला गुप्ता प्र.आर. 1471 रविन्द्र भारतीय, प्र.आर. 1491 परस राम साहू, आर. 780 महेश बंछोर, आर. 934 प्रवीण सरजारे, आर. 581 रविकांत श्रीवास, आर. 1211 अरविंग मेढ़े एवं एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। अपराध क्रमांक 353/2024