CG में गुलाब जामुन के लिए जानलेवा हमला: शादी पार्टी में दोस्त की प्लेट से गुलाब जामुन उठाना पड़ा महंगा... चाकू से कर दिया वार....

CG में गुलाब जामुन के लिए जानलेवा हमला: शादी पार्टी में दोस्त की प्लेट से गुलाब जामुन उठाना पड़ा महंगा... चाकू से कर दिया वार....
CG में गुलाब जामुन के लिए जानलेवा हमला: शादी पार्टी में दोस्त की प्लेट से गुलाब जामुन उठाना पड़ा महंगा... चाकू से कर दिया वार....

Chhattisgarh Crime News, attack for Gulab Jamun, stabbed with knife

Raipur: शादी पार्टी में प्लेट में रखे गुलाब जामुन को लेने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया. गाली गलौज के साथ मारपीट भी कर दिया. मजाक - मजाक में बात इस कदर बिगड़ी कि मामला जानलेवा हो गया. राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है. जगन्नाथ ने सुलतान दीप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शिकायत के मुताबिक, जागृति नगर RVH कालोनी खमतराई का निवासी जगन्नाथ रात्रि लगभग 10.30 से 11.00 बजे के मध्य शादी पार्टी मे शामिल होने जागृति नगर शिव मंदिर के पास गया था. वहां पर सुलतान दीप खाना खा रहा था. जान पहचान का होने से उसके प्लेट मे रखे गुलाब जामुन को खाने के लिये निकाल रहा था. उसी बात पर नराज होकर सुलतान दीप द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज करने लगा. 

शिकायत के मुताबिक, जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया और अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया. जिससे बांये कमर के पास चोंट आया है. मारते हुये समीर दीप, तारा नायक , रोहन नायक एवं शादी पर्टी मे गये लोग देखे व बीच बचाव किये है. मामले में सुल्तान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है. मारपीट करते हुए सुल्तान ने अपने पास रखे चाकू को निकाला और जगन्नाथ के कमर और हाथ पैर पर कई वार कर दिए.