CG- 1 करोड़ 40 लाख का गांजा जप्त: ट्रक में मुर्रा के नीचे गांजे की तस्करी... सात क्विंटल गांजा पकड़ाया... 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर धराए....
Chhattisgarh Crime News, 1 Crore 40 lakhs rupees Ganja Seized, 2 interstate smugglers caught




Chhattisgarh Crime News, 1 Crore 40 lakhs rupees Ganja Seized, 2 interstate smugglers caught
महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की। 02 अंतर्राज्यीय तस्कर अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से बचने हेतु मुर्रा के नीच मादक पदार्थ गांजा छिपा रखा था। आरोपियों के कब्जे से 700 किलो ग्राम (सात क्विंटल) मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,40,00,000 (एक करोड़ चालीस लाख रुपयें), एक आयचर प्रो ट्रक कीमती 15,00,000 रूपये (पंद्रह लाख रुपये), मोबाईल एवं नगदी सहित कुल जुमला कीमती 1,55,05,500 (एक करोड़, पचपन लाख, पांच हजार, पांच सौ रुपये) जप्त किया गया है।
सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाने वाले है। मादक पदार्थ को ट्रक में कुछ अन्य वस्तुओं के बीच छिपाकर रखे होने की सूचना मिली। मुखबीर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम त्वरित रूप से नेशनल हाईवे 53 दिनेश ढ़ाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में बैरिकेट लगाकर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात टीम द्वारा ओड़िसा की ओर से एक लाल रंग का आयचर प्रो ट्रक MH 18 BG 8022 को आते देखा गया।
जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर दिनेश ढ़ाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली के पास रोका गया ट्रक में 02 व्यक्ति सवार थे, दोनो व्यक्ति को ट्रक से नीचे उतरवाकर पूछताकर नाम पता पूछा गया। जिन्होने अपना-अपना नाम (1) कल्पनाथ डोहर पिता शारदादीन डोहर उम्र 31 वर्ष सा. झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.), (2) राजाराम डोहर पिता शारदादीन डोहर उम्र 35 वर्ष सा. झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.) होना बतायें। ट्रक में क्या भरा होना, कहा से आना व कहा जाना संबंधित पूछताछ करने पर ओड़िसा से ट्रक में मुर्रा भरकर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। ट्रक में भरा हुआ मुर्रा को निकाल कर वाहन चेक कराने बोलने पर टाल-मटोल करने लगे। संदिग्धो का जवाब संतोषप्रद नही होने से सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा टीम द्वारा मुर्रा की बोरिया हटाकर वाहन की तलाशी ली तो मुर्रा के नीचे बोरियों में खाकी रंग के प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ 700 किलोग्राम (सात क्विंटल) मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस से बचने हेतु मुर्रा के बीच छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा को मध्य प्रदेश ले जाना बतायें।
आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 700 किलो ग्राम (सात क्विंटल) कीमती 1,40,00,000 (एक करोड़ चालीस लाख रुपयें) एवं परिवहन में प्रयुक्त आयचर प्रो ट्रक क्रमांक MH 18 BG 8022 कीमती 15,00,000 रूपये (पंद्रह लाख रुपये), एक नग मोबाईल कीमती 3000, नगदी रकम 800 रूपयें कुल जुमला कीमती 1,55,05,500 (एक करोड़, पचपन लाख, पांच हजार, पांच सौ रुपये) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी-
(1) कल्पनाथ डोहर पिता शारदादीन डोहर उम्र 31 वर्ष सा. झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)
(2) राजाराम डोहर पिता शारदादीन डोहर उम्र 35 वर्ष सा. झरी थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.)
जप्त मशरूका -
(01) अवैध मादक पदार्थ गांजा 700 किलो (सात क्विंटल) कीमती 1,40,00,000 (एक करोड़ चालीस लाख रुपयें)
(02) परिवहन में प्रयुक्त आयचर प्रो ट्रक क्रमांक MH 18 BG 8022 कीमती 15,00,000 रूपये (पंद्रह लाख रुपये)
(03) एक नग मोबाईल कीमती 3000 रूपयें।
(04) नगदी रकम 800 रूपयें।