CG VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश ने कूकर का ढक्कन खोलकर आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी को देखा.... आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी की खुशबू पर मुग्ध हो गये मुख्यमंत्री.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो......

Chhattisgarh Chief Minister was mesmerized by the aroma of khichdi cooked in Anganwadi रायपुर 5 जून 2022। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कांकेर विधानसभा क्षेत्र के बादल गांव के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए पकाई गई खिचड़ी की खुशबू पर मुग्ध हो गये। निरीक्षण के दौरान सीएम बघेल यह देखने के लिए सीधे रसोई में पहुंच गये कि कार्यकर्ता-सहायिकाओ ने आज बच्चों के लिए क्या पकाया है। उन्होंने जब गैस चूल्हे पर कूकर चढ़ा देखा तो आगे बढ़कर खुद ही उसका ढक्कन खोल लिया। खिचड़ी के रंग-रूप और खुशबू पर मुग्ध सीएम बघेल ने इसकी तारीफ तो की ही, वहां मौजूद लोगों को भी दिखाया कि कितनी खुशबूदार खिचड़ी बनी है।

CG VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश ने कूकर का ढक्कन खोलकर आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी को देखा.... आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी की खुशबू पर मुग्ध हो गये मुख्यमंत्री.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो......
CG VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश ने कूकर का ढक्कन खोलकर आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी को देखा.... आंगनबाड़ी में पकी खिचड़ी की खुशबू पर मुग्ध हो गये मुख्यमंत्री.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो......

Chhattisgarh Chief Minister was mesmerized by the aroma of khichdi cooked in Anganwadi

 

रायपुर 5 जून 2022। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कांकेर विधानसभा क्षेत्र के बादल गांव के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए पकाई गई खिचड़ी की खुशबू पर मुग्ध हो गये। निरीक्षण के दौरान सीएम बघेल यह देखने के लिए सीधे रसोई में पहुंच गये कि कार्यकर्ता-सहायिकाओ ने आज बच्चों के लिए क्या पकाया है। उन्होंने जब गैस चूल्हे पर कूकर चढ़ा देखा तो आगे बढ़कर खुद ही उसका ढक्कन खोल लिया। खिचड़ी के रंग-रूप और खुशबू पर मुग्ध सीएम बघेल ने इसकी तारीफ तो की ही, वहां मौजूद लोगों को भी दिखाया कि कितनी खुशबूदार खिचड़ी बनी है।

 

मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीक मानिटरिंग कर रहे हैं। आज जब वे बादल ग्राम के आंगनबाड़ी पहुंचे तो केवल आंगनबाड़ी में बच्चों की सेहत ही नहीं देखी अपितु अप्रत्याशित रूप से किचन की ओर भी बढ़ गये और कार्यकर्ता से पूछा कि बच्चों के लिए आज क्या बनाया है। किचन में उन्होंने कूकर का ढक्कन खोला। बच्चों के लिए गर्म भोजन के लिए खिचड़ी बनाई गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी की बढ़िया खुशबू है। बच्चे इसे मजे से खाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता और सहायिका को कहा कि जितना स्वादिष्ट खाना बनाएंगी, बच्चों को आंगनबाड़ी में रहना उतना ही भाएगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा और उन्हें चाकलेट्स भी दिये। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात भी की। मुख्यमंत्री देर तक बच्चों के पास बैठे रहे। बच्चों ने उन्हें वर्णमाला सुनाई, एबीसीडी सुनाया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राधिका पांडे ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बिटिया लावण्या का वजन कराया तो पता चला कि वो कमजोर है। आंगनबाड़ी में भेजने से अब बिटिया पूरी तरह सुपोषित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे मजबूत रहेंगे, तभी छत्तीसगढ़ मजबूत रहेगा।