CG- सावधान! बच्चा चोरी के नाम पर हो रहे अफवाहों से बचे... अफवाहों की वजह से निर्दोष और सीधे साधे लोग हो रहे परेशान... पुलिस की अपील... किसी भी स्थिति मे कानून को हाथ मे न लेवें.....
Chhattisgarh Alert, Avoid rumors happening in the name of child theft, police appealed, Do not take law in your hands under any circumstances and report this to the police immediately, Innocent and simple people are getting upset due to rumors रायपुर। पिछले कुछ समय से इस तरह की अफ़वाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है। जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे है। जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नही है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाक़ी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है।




Chhattisgarh Alert, Avoid rumors happening in the name of child theft, police appealed, Do not take law in your hands under any circumstances and report this to the police immediately, Innocent and simple people are getting upset due to rumors
रायपुर। पिछले कुछ समय से इस तरह की अफ़वाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है। जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे है। जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नही है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाक़ी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है।
पुलिस द्वारा कहा गया है की बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है। जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है। पुलिस द्वारा कहा गया है की इस तरह के अफ़वाहो पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें। बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी।
पुलिस की अपील, अफवाहो से रहे सावधान
राजनांदगांव जिले मे भी बच्चा चोरी की अफवाहो का जोर होने से आमजनो मे भ्रम का माहोल देखने को मिल रहा है। जिससे पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा संज्ञान में लेते हुये कहा कि जिला राजनांदगांव पुलिस आप सभी सम्मानीय आमजनो से अपील करती है कि किसी भी अफवाह मे आकर कानून को हाथ मे न ले। राजनांदगांव पुलिस हमेशा आपके साथ है। किसी भी प्रकार की शक सुबा होने पर राजनांदगांव पुलिस को सूचित करे।
जिससे समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। थाना सोमनी पुलिस के समक्ष एक ऐसा ही मामला आया जिसमे एक विक्षिप्त एवं मानसिक रुप से व्यथित व्यक्ति जो ग्राम बैगाटोला मे घूम रहा था। ग्राम वासियो ने समझदारी दिखाते हुये थाना सोमनी पुलिस को सूचना दिये।
सूचना मिलने पर थाना सोमनी पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को अपने साथ थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रुप से बिमार है जिसके उचित इलाज वास्ते मेडिकल कालेज राजनांदगांव भेजा गया। आमजनो से अपील है कि किसी भी प्रकार का मामला आने पर जिला राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07744 - 286622, 94791-92199 या पुलिस डायल 112 नंबर पर सूचित करे।