CG- स्कूल शिक्षा विभाग का बाबू गिरफ्तार: कइयों को लगाया चूना... छात्रावासों में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए......

Chhattisgarh Accused arrested for giving fake appointment letter in the name of posting jobs in hostels डेस्क। छात्रावासों में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना मरवाही में अपराध दर्ज था। दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये गए थे। अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। नाम आरोपी संतोष कुमारमिश्रा उम्र 34 साल निवासी अड़भार थाना पेंड्रा है। संतोष मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में बाबू है। थाना मरवाही में प्रार्थी वीरेंद्र केवट निवासी बरौर एवं अन्य ग्रामीणों ने आदिवासी विभाग के छात्रावासों में भृत्य की नोकरी लगाने के नाम पर आरोपी श्याम दास वैष्णव एवं संतोष मिश्रा के द्वारा झांसा देकर पीड़ितों से एक-एक लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश की प्रति देने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

CG- स्कूल शिक्षा विभाग का बाबू गिरफ्तार: कइयों को लगाया चूना... छात्रावासों में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए......
CG- स्कूल शिक्षा विभाग का बाबू गिरफ्तार: कइयों को लगाया चूना... छात्रावासों में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए......

Chhattisgarh Accused arrested for giving fake appointment letter in the name of posting jobs in hostels

 

डेस्क। छात्रावासों में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना मरवाही में अपराध दर्ज था। दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये गए थे। अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। नाम आरोपी संतोष कुमारमिश्रा उम्र 34 साल निवासी अड़भार थाना पेंड्रा है। संतोष मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में बाबू है। थाना मरवाही में प्रार्थी वीरेंद्र केवट निवासी बरौर एवं अन्य ग्रामीणों ने आदिवासी विभाग के छात्रावासों में भृत्य की नोकरी लगाने के नाम पर आरोपी श्याम दास वैष्णव एवं संतोष मिश्रा के द्वारा झांसा देकर पीड़ितों से एक-एक लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश की प्रति देने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 21/22 धारा 420, 34 भादवि दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471 भादवि जोड़ा गया और प्रकरण के दो आरोपियों श्याम दास वैष्णव पिता प्रेमदास वैष्णव उम्र 53 साल निवासी मरवाही एवं सुंदर सिंह उइके पिता बंधु सिंह उइके 43 साल निवासी बरौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। एक आरोपी संतोष मिश्रा घटना के बाद से फरार था जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी।

 

पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के द्वारा पुराने मामलों की समीक्षा के दौरान 06 मे से ऊपर के लंबित अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए थे। जीपीएम पुलिस प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार रिश्तेदारी और उनके परिचितों के घर दबिश दे रही थी। 

 

आरोपी संतोष कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय रामखिलावन मिश्रा उम्र 34 साल निवासी अड़भार थाना पेंड्रा को थाना मरवाही की टीम द्वारा आज अड़भार पेण्ड्रा से हिरासत में लेकर प्रकरण में विधिसम्यक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।