CG- 2 दोस्तों की मौत: पानी में गिरी कार... शराब पीने के बाद स्टार्ट किया कार... अनियंत्रित होकर तालाब में समा गई कार....

Raipur News: दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई. घटना रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र की है. कार में सवार बैठे दो लोग गाड़ी में ही फंस गए. इससे उनकी मौत हो गई. तालाब किनारे खड़े होकर शराब पीने के बाद कार सवार युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी. इससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी. ड्राइवर सीट पर युवक बैठा हुआ था. उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी.

CG- 2 दोस्तों की मौत: पानी में गिरी कार... शराब पीने के बाद स्टार्ट किया कार... अनियंत्रित होकर तालाब में समा गई कार....
CG- 2 दोस्तों की मौत: पानी में गिरी कार... शराब पीने के बाद स्टार्ट किया कार... अनियंत्रित होकर तालाब में समा गई कार....

2 friends died, Uncontrolled Car fell into pond, Started car after drinking alcohol

 

Raipur News: दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई. घटना रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र की है. कार में सवार दो लोग गाड़ी में ही फंस गए. इससे उनकी मौत हो गई. तालाब किनारे खड़े होकर शराब पीने के बाद कार सवार युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी. इससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी. ड्राइवर सीट पर युवक बैठा हुआ था. उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी. 

 

ड्राइवर बाहर फोन में बात कर रहा था. इसी दौरान अचानक से उसने गाड़ी चालू कर दी और गाड़ी सीधे तालाब में जा घुसी. कार में सवार गोंदवारा निवासी भूषण धुर्व और प्रवीण सिंह की मौत हो गई. क्रेन से तालाब से कार को बाहर निकाला गया. गोंदवारा निवासी भूषण ध्रुव और प्रवीण सिंह ने पहले तो शीतला तालाब के पास बैठकर शराब पी, इसके बाद उन्होंने कार स्टार्ट किया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. 

 

इससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक युवक तालाब के किनारे शराब पी रहे थे. कार अनियंत्रित होकर सीधे शीतला तालाब में जा घुसी.