मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जुहली व निरतु में रोजगार सहायक की लापरवाही आई सामने रोजगार गारंटी कार्य में काम करने के बाद भी कई लोगो का पिछले वर्ष का अभी तक नहीं हुआ भुकतान पंचायत के ही जनप्रतिनिधियों ने लगाए फर्जी हाजरी भरने का आरोप तकनिकी सहायक है मेहरबान पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत जुहली और निरतु में रोजगार सहायकों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जहां मास्टर रोल में परिवार वालों का फर्जी हाजिरी डाला जा रहा है जिस पर ग्रामीणों व पंचायत के प्रतिनिधियों ने जांच कराकर सारी सच्चाई बाहर लाने की बात कही है ऐसा नहीं है कि यह रोजगार सहायक पहली बार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं पिछले वर्ष भी मनरेगा में किए गए कार्य का कुछ मजदूरों को अभी तक पेमेंट नहीं मिला है क्योंकि मस्तूरी मुख्यालय ग्राम पंचायत से बहुत दूर पड़ता है जिसके वजह से ग्राम वासी जनपद पंचायत मुख्यालय तक पहुंच नहीं पाते जिसका फायदा दोनों ही ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक महेश दास और उमाशंकर उठा रहे हैं ग्रामीण बताते हैं कि मास्टर रोल को बारीकी से चेक किया जाए तो इनके परिवार वाले और दोस्तों का नाम सामने आ जाएगा इसलिए मस्टरोल को वह किसी को दिखाते भी नहीं है और घर में जा कर हाजरी भरते है जबकि नियम कहता है की जहाँ पर काम चल रहा है वही सभी का दस्तखत लेकर हाजरी भरा जाना है पर ये दोनों रोजगार सहायक नियमो को ताक पर रख कर काम कर रहे है और इनके तकनिकी सहायक इनको आंख बंद कर के सपोर्ट कर रहे है ग्रामीण बताते हैं कि हितग्राही मूलक कार्य में दोनों ही रोजगार सहायक ग्रामीणों से पैसा की वसूली करते हैं जो पैसा देता है उसका काम होता है और जो नहीं देता उसका काम रुक जाता है आपको यह भी बताते चलें कि निरतु ग्राम पंचायत आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है कभी रोजगार सहायक के जाती प्रामाण पत्र को लेकर तो कभी भ्रस्टाचार को लेकर यही हाल जुहली का है सरपंच तो ईमानदार मिल गया है गांव वालो को पर पूरा पंचायत रोजगार सहायक के कार्यशैली से परेशान है