CG स्कूल छुट्टी BIG ब्रेकिंग: दशहरे और दीपावली पर मिलेगी 6-6 दिन की छुट्टी.... गर्मियों की 46 दिन मिलेगी छुट्टी... कुल 64 दिन छुट्टी... देखें आदेश....
इस साल 64 दिनों के लिए अवकाश की घोषणाा स्कूल शिक्षा विभाग ने की है। स्कूलों में इस साल दशहरा और दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन अवकाश 6 दिन का ही रहेगा। गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी। इस तरह कुल 64 दिनों के छुट्टी आदेश जारी किया गया है.




64 days holiday announced in schools, 6 days holiday each during Dussehra and Diwali
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए 64 दिनों की छुट्टियों की घोषणा की है। इस बार दशहरा और दीपावली के लिए 6-6 दिन का अवकाश रहेगा।
शीतकालीन अवकाश 6 दिन और गर्मियों की छुट्टियां 46 दिनों की निर्धारित की गई हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दशहरा अवकाश 7 से 12 अक्टूबर, दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा।
वहीं, शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक रहेगा। गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक 46 दिन की होगी।