युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक में प्रमोद दुबे का सम्मान
Pramod Dubey honored in the preparation meeting for the introduction of young men and women




रायपुर। प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति नगर निगम, रायपुर सौजन्य भेट हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व ब्राह्मण परिषद के प्रांतीय कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में पहुंचे. प्रमोद दुबे का संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं उनके साथ चाय पर समाजिक विषय पर चर्चा की.
इस अवसर पर रायपुर से वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द ओझा, प्रदेश महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, युवा अध्यक्ष अविनय शर्मा, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महासचिव सुनील ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, सचिव सतीष शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मिथिलेश रिछारिया, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा, राजेश दीक्षित, जितेन्द्र दीक्षित, राकेश नारायण पाण्डेय, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, सतीश गोस्वामी, ललित शुक्ला, अंकुर ओझा, विनोद ओझा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे.
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों ने 1 दिसम्बर, 2024 को दूधाधारी सत्संग भवन, रायपुर में आयोजित सर्व ब्राह्मण वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन की आगामी रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी.