Cheapest Electric Scooter In India : आ गया अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र इतनी है कीमत, जाने इसकी खासियत...

Cheapest Electric Scooter In India: The cheapest electric scooter till now has arrived, the price is only this, know its features... Cheapest Electric Scooter In India : आ गया अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र इतनी है कीमत, जाने इसकी खासियत...

Cheapest Electric Scooter In India : आ गया अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र इतनी है कीमत, जाने इसकी खासियत...
Cheapest Electric Scooter In India : आ गया अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र इतनी है कीमत, जाने इसकी खासियत...

Cheapest Electric Scooter In India :

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये से कम है. हम बात कर रहे हैं Velev Motors VEV 01 की, जो फिलहाल भारतीय बाजार में मिलने वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मालूम पड़ता है. इस ई-स्कूटर की रेंज, फीचर्स और कीमत कितनी है, आगे जानते हैं. (Cheapest Electric Scooter In India)

Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर

VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर की बात करें तो इसमें 1.15 Kwh का बैटरी पैक दिया गया है. ई-स्कूटर का वजन 34 किलोग्राम है. इसमें आगे की तरफ ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन्स- लाल, नीले और पीले रंग में खरीदा जा सकता है. (Cheapest Electric Scooter In India)

Velev Motors VEV 01 की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. इसमें 250W पावर का BLDC मोटर दिया गया है. इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है. रोज की आवाजाही के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है. (Cheapest Electric Scooter In India)

 

 

Velev Motors VEV 01 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, पैसेंजर बैकरेस्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट, अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. (Cheapest Electric Scooter In India)

Velev Motors VEV 01 की कीमत

Velev Motors VEV 01 ई-स्कूटर सिर्फ एक ही वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी कीमत 32,500 रुपये है, जो एक्स-शोरूम के मुताबिक है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 साल की वारेंटी के साथ आता है. ध्यान रहे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम और तिरुवन्नामलाई के शोरूम्स में उपलब्ध है. (Cheapest Electric Scooter In India)