CG- जिंदा जलकर मौत : दिल दहला देने वाली घटना,दुकान के साथ जिंदा जली महिला,मौके पर ही मौत…मची चीख पुकार....
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दुकान का संचालन करने वाली महिला की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दुकान का संचालन करने वाली महिला की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग जानबूझकर लगाई गई है या अन्य मामला है इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।
घटना नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नेलसनार गांव से इंद्रावती जाने वाले मार्ग पर मृतका महिला सेवंती शिवहरे की छोटी सी दुकान थी।
मामले में भैरमगढ़ एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि आग लगी है या लगाई गई है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।
Pratigya Rawat
