CG WEATHER NEWS : इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना…
छत्तीसगढ़ मौसम ने फिर से करटव बदला है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ मौसम ने फिर से करटव बदला है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। (CG WEATHER NEWS )
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से बिजली गिरने की संभावना है। बदले मौसम के बीच मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.(CG WEATHER NEWS )
वहीं 8 जिलों सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है। (CG WEATHER NEWS )