CG- डिप्टी रेंजर, सुपरवाइजर समेत 6 गिरफ्तार: कोल माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए कोयला चोरी का भंडाफोड़, 8 लाख का कोयला समेत 2 ट्रेलर जप्त.....
रायगढ़। कोल माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए कोयले चोरी का भंडाफोड़ किया गया। कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत सिक्योरिटी एजेंसी का सुपरवाइजर, गार्ड समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ₹8,00,000 का कोयला समेत 2 ट्रेलर वाहन जप्त किया गया है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक क्षेत्र का डिप्टी रेंजर है।




Chhattisgarh Crime, 6 arrested including Deputy Ranger, Supervisor, Coal theft busted through vehicles without entry from coal mines, 2 trailers including coal worth 8 lakhs seized
रायगढ़। कोल माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए कोयले चोरी का भंडाफोड़ किया गया। कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत सिक्योरिटी एजेंसी का सुपरवाइजर, गार्ड समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ₹8,00,000 का कोयला समेत 2 ट्रेलर वाहन जप्त किया गया है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें एक क्षेत्र का डिप्टी रेंजर है।
आरोपियों से पुलिस ने 2 ट्रेलर वाहन जिसमें 8 लाख रूपये का कोयला लोड़ है की जप्ती कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। जिले के कॉल माइंस से खनिज रॉयल्टी देकर उद्योगों को विक्रय किए जाने वाले बहुमूल्य खनिज कोयले को माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए निकालकर चोरी की शिकायत को एसपी अभिषेक मीना गंभीरता से लेते हुए तत्काल एडिशनल एसपी संजय महादेवा, डीएसपी हेड क्वाटर बेनेडिक्ट मिंज, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को शीघ्र माल मुल्जिम की पतासाजी कर इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों का पतासाजी का निर्देश दिये जिस पर #पूंजीपथरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता आयी है।
थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा IV/8 कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा (26 साल) ने थाना पूंजीपथरा आकर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया को बताए कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेचा जा रहा है। दिनांक 11/12/2022 के दरमियानी रात कोल माईंस से ट्रेलर क्रं0 OD 15 S- 3252 एवं OD 23 L- 3899 में निकला कोयला पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौंक पर खड़े होने का पता चला है।
इस संबंध में कोल माइन्स के सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में दोनों वाहन के चालक तथा सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर टीआई पूंजीपथरा द्वारा मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया जिनके दिशा निर्देशन एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा टी.आई. जितेंद्र एसैया हमराह स्टाफ के साथ तत्काल गारे पलमा माईंस पहुंचे, माइंस के सुरक्षाकर्मियों के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ कर वाहन के संबंध में अपने मुखबिर से जानकारी जुटाए।
माइंस से बिना एंट्री कोयला चोरी कर निकली 2 ट्रेलर वाहन OD 15 S- 3252 एवं OD 23 L- 3899 को पूंजीपथरा पुलिस पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर घेराबंदी कर पकड़े। हिरासत में लिये गये ट्रेलर वाहन के चालक-आरोपी मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से थाना प्रभारी द्वारा विस्तृत पूछताछ कर अपनी जांच को आगे बढ़ाए।
आरोपियों से उन्हें जानकारी मिला की चोरी के इस खेल में प्रमुख व्यक्ति डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माईंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, वाहन चालक योगेश राठिया और सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते और उन्हें अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया करते हैं। पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से अन्य आरोपी विनोद तिग्गा, डोनाल्ड केरकेट्टा, मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
जिनका कोयला चोरी में संलिप्त पाया गया। गिरफ्तार मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया से दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख कुल कीमत ₹8,00,000 का कोयला मय ट्रेलर वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
(1) मिथिलेश पासवान पिता विष्णु प्रसाद पासवान उम्र 32 साल निवासी सुंदरगंज थाना रोहतास जिला रोहतास बिहार
(2) डोनाल्ड केरकेट्टा पिता प्रकाश केरकेट्टा 38 साल निवासी टोंगो थाना सोनक्यारी जिला जशपुर हाल मुकाम बाजरमुडा थाना तमनार
(3) मनोज कुमार साहू पिता स्वर्गीय दरस राम साहू उम्र 33 साल निवासी मोहतरा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल मुकाम बजरमुडा थाना तमनार
(4) विनोद तिग्गा पिता जॉन तिग्गा उम्र 38 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार
(5) योगेश कुमार राठिया पिता चैतराम राठिया उम्र 29 साल निवासी झिंगोल थाना तमनार
(6) सुभाष गुप्ता पिता त्रिलोचन गुप्ता उम्र 28 साल निवासी आमाघाट थाना तमनार