CG. : आदिवासी विकास प्राधिकरण की शनिवार को बैठक संपन्न हुूई, 31 करोड़ 60 लाख रूपये के 763 विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया बस्तर क्षेत्र के लिए।
CG. Tribal Development Authority's meeting was held on Saturday, 763 development works worth Rs 31 crore 60 lakh were approved for Bastar region.




NBL,. 14/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की शनिवार को बैठक संपन्न हुूई। जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में इसका आयोजन हुआ, जिसमें 31 करोड़ 60 लाख रूपये के 763 विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया, पढ़े विस्तार से..।
इनमें बस्तर जिले के 251, कोण्डागांव के 155, कांकेर के 147, नारायणपुर के 39, दंतेवाड़ा के 41, बीजापुर के 79 और सुकमा जिले के 51 विकास कार्य शामिल हैं।
शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने तथा बस्तर संभाग के गायता, मांझी, पुजारी इत्यादि के लिए बजट में मानदेय का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्कूलों में अध्यन्नरत विद्यार्थियों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाने तथा अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने और देवगुड़ी को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों को सक्रिय करते हुए रूरल इंडस्ट्री पार्क के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से स्वीकृत छोटे-बड़े सभी कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लायी जाए तथा देवगुड़ी निर्माण की नियमितरूप से मॉनिटरिंग की जाए। देवगुड़ी निर्माण के लिए किये गये कार्यों की लखमा द्वारा जिला प्रशासन की प्रशंसा की गई।